ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quantico विवाद पर प्रियंका चोपड़ा का सॉरी, कहा- माफी मांगती हूं 

अमेरिकन शो Quantico में हिंदू आंतकवाद से जुड़े एक सीन को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी शो क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े एक सीन पर प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है. प्रियंका ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा कि, “मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एक विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं माफी मांगती हूं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले शो के निर्माताओं ने भी उस एपिसोड के लिए माफी मांगी थी. बता दें, क्वांटिको के तीसरे सीजन 'द ब्लड ऑफ रोमियो' में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ. इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था. जिसके बाद क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है.

दरअसल, क्वान्टिको के हालिया एपिसोड में कुछ आतंकवादियों को हिंदू वेशभूषा में रुद्राक्ष पहने दिखाया गया है जो मैनहैटन पर हमले की साजिश रचते हैं और उनकी कोशिश होती है इल्जाम पाकिस्तान पर डाला जाए. इसी पर विवाद मचा हुआ है.

ताजा सीजन को ठंडा रिस्पॉन्स

क्वान्टिको का ताजा सीजन कुछ खास सफल नहीं रहा है इसे रिव्यू भी अच्छे नहीं मिले थे. लेकिन इस विवाद से क्वान्टिको चर्चा में आ गया है. इस शो का तीसरा और आखिरी सीजन है. प्रियंका से नाराजगी की वजह है क्वान्टिको में वो मुख्य भूमिका में हैं और इसी शो के बाद वो अमेरिका में काफी पॉपुलर हुईं और उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों का भी काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×