ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीर दास के Emmy नॉमिनेशन पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'आपने हमारा मान बढ़ाया'

वीर दास इस अवॉर्ड से चूक गए और फ्रेंच कॉमेडी शो Call My Agent ये अवॉर्ड जीत गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) को अपने कॉमेडी स्पेशल 'Vir Das: For India' के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला था, हालांकि वो इस अवॉर्ड से चूक गए और फ्रेंच कॉमेडी शो Call My Agent ये अवॉर्ड जीत गया. दास को भले ही ये अवॉर्ड न मिला हो, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री के अपने साथियों से सपोर्ट जरूर मिला है. एक्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी वीर दास के नॉमिनेशन पर उन्हें बधाई देते हुए रिएक्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीर दास को नॉमिनेशन के लिए बधाई देते हुए लिखा, "बधाई वीर दास, आपने हमारा मान बढ़ाया."

वीर दास इस अवॉर्ड से चूक गए और फ्रेंच कॉमेडी शो Call My Agent ये अवॉर्ड जीत गया.
0

अवॉर्ड से चूकने पर क्या बोले वीर दास?

वीर दास ने ट्विटर Call my Agent को बधाई जीत की बधाई दी और नॉमिनेशन सर्टिफिकेट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मुझे इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट किया गया था. Call my Agent, एक खूबसूरत शो, जो मुझे बहुत पसंद है, जीत गया. लेकिन मुझे ये मेडल मिला, और मैंने ये शानदार सलाद खाया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. इंटरनेशनल एमी का बहुत-बहुत धन्यवाद."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को लेकर हुआ था विवाद

हाल ही में वीर दास अपने एक वीडियो के कारण सुर्खियों में थे. 'I come from two Indias' वाले इस वीडियो को वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. एक वकील ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए वीर दास पर 'भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी' करने के आरोप लगाया था. ये शो अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में परफॉर्म किया गया था.

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए वीर दास ने कहा था, "लोग भारत के लिए नफरत से नहीं, उम्मीद के साथ चीयर करते हैं. लोग भारत के लिए सम्मान से ताली बजाते हैं, द्वेष से नहीं. मुझे अपने देश पर गर्व है, और मैं उस गौरव को दुनिया भर में ले जाता हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×