बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन बॉलीवुड छोड़ने की जो वजह उन्होंने बताई है उसको लेकर फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई सामने आ गई है. अपने हालिया इंटरव्यू में प्रिंयका ने बताया कि क्यों वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर हॉलीवुड में काम की तलाश के लिए अमेरिका चली गईं.
डैक्स शेफर्ड के साथ उनके पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा, "मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था. वह खेल खेल रहे थे, मैं राजनीति से थक गई थी, इसलिए मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है.
प्रियंका 2015 की टेलीविजन शो "क्वांटिको" के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले, 'इन माई सिटी' और 'एक्सोटिक' जैसे गानों के साथ हॉलीवुड में अपनी म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. गाने में प्रियंका के साथ अमेरिकी रैपर पिटबुल भी मौजूद थे. जब म्यूजिक करियर ने काम नहीं किया तो उन्होंने एक्टिंग के लिए कोशिश की और फाइनली ‘क्वांटिको’ में भूमिका हासिल की.
प्रियंका ने आगे कहा इस संगीत ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया. मैं उन फिल्मों के लिए तरसती नहीं थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ क्लबों और लोगों के समूहों को अट्रैक्ट करना पड़ता. इसके लिए ग्रोवलिंग की जरूरत थी और मैंने तब तक लंबे समय तक काम किया था. तो मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहती हूं.
द रणवीर शो पर पहले के एक इंटरव्यू में, प्रियंका ने उस समय के बारे में बात की जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनसे काम लिया जा रहा था. अभिनेत्री ने शो में कहा, "मेरे पास ऐसे लोग हैं जो मेरे करियर को खतरे में डालना चाहते हैं, मेरे काम से दूर रहें और सुनिश्चित करें कि मुझे सिर्फ इसलिए कास्ट नहीं किया गया क्योंकि मैं जो कर रही था उसमें अच्छा कर रही थी.
बता दें प्रियंका हॉलीवुड के कई फिल्में और शो कर चुकी हैं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘सिटाडेल’ और ‘लव अगेन’ में नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)