ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में बोले अमाल मलिक-बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई आए बाहर

कंगना ने कहा करण जौहर ने प्रियंका को बॉलीवुड से बैन कर दिया और भारत छोड़ने पर मजबूर किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) के बॉलीवुड पर किए खुलासे के बाद कई सेलेब्स उनके समर्थन में आ गए हैं. प्रियंका अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर हॉलीवुड में काम की तलाश करने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था की बॉलीवुड में उन्हें एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग खेल खेल रहे थे और यहां की राजनीति से थक चुकीं थी. प्रियंका के बाद सिंगर अमाल मलिक ने भी आपबीती बताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की ज्यादा फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप समझ गए होंगे) #बॉलीवुड के भीतर कपटवाद, लूटपाट और पावरप्ले के बारे में सच्चाई को और अधिक बार सामने आने की जरूरत है... देखिए कि उन्होंने इस अद्भुत महिला के साथ क्या करने की कोशिश की".

बॉलीवुड को लेकर प्रियंका के इस बयान ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. जहां कई लोग अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अन्य लोगों ने अपना समर्थन भी दिया है

अमाल ने बताया कि सलमान खान सर ने अचानक से मेरा संगीत सुना, इस बारे में मेरे इंटरव्यू की जांच करें … हां मेरे पिता ने खान परिवार के साथ फिल्मों के लिए काम किया और मैं उनके लिए अपनी शुरुआत का श्रेय देता हूं. लेकिन मैं जय हो में असफल रहा और मुझे उसी तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा जो एक नए कलाकार को करना पड़ता है. एक साल या उससे अधिक के लिए कोई काम नहीं मिला.

अमाल ने एक और ट्वीट में लिखा "मेरे पास एकमात्र फायदा यह था कि मुझे पता था कि यह जगह कितनी गंदी है फिर भी आश्चर्यजनक हो सकती है," .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने किया समर्थन

प्रियंका को समर्थन करते हुए कंगना ने करण जौहर पर निशाना साधा. उन्होंने लिख-, "इस अप्रिय, ईर्ष्यालु, नीच और जहरीले व्यक्ति को फिल्म उद्योग की संस्कृति और पर्यावरण को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जो AB(Amitabh Bachchan) या SRK(Shah Rukh Khan) के दिनों में बाहरी लोगों के लिए कभी शत्रुतापूर्ण नहीं था. उसका गिरोह और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चाहिए और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×