ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक एक्‍टर्स के बैन पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया दो-टूक जवाब

एक तरफ तो प्रियंका ने सरकार के फैसले पर हामी भरी, तो दूसरी तरफ कलाकारों को भी सही बताया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद देश में कुछ लोग बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग करने लगे. 34 वर्षीया पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि देश में कुछ भी गलत होता है, तो सबसे ज्यादा विरोध कलाकारों को ही झेलना पड़ता है, किसी और पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता है.

देश में कुछ भी गलत होता है, तो राजनीतिक एजेंडे के तहत कलाकारों और अभिनेताओं को निशाना बनाया जाता है. बिजनेसमैन, राजनेता, डॉक्टर या किसी और पेशे के लोगों को क्यों नहीं घसीटा जाता?
प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री

प्रियंका ने अपने आप को देशभक्त बताया. एक तरफ तो प्रियंका ने सरकार के फैसले को सही करार दिया, तो दूसरी तरफ कलाकारों को भी सही बताया.

मैं बहुत बड़ी देशभक्त हूं. सरकार जो तय करेगी, वो देश के हित में होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कलाकार देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री

उरी के आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने और उन फिल्मों को रिलीज न करने की चेतावनी दी है, जिसमें उन्‍होंने काम किया है.

हाल ही में सिनेमा मालिक और एग्जीबिटर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय वाली फिल्मों को चलाने से इनकार कर दिया है. एग्जीबिटर्स एसोसिएशन के अंडर में ज्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×