हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में पंजाबी फिल्म शूटर पंजाब में बैन कर दी गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिल्म 'शूटर' पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.. यह फिल्म पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन और अपराधों पर आधारित है. फिल्म पर आरोप है कि यह 'हिंसा, जघन्य अपराध, जबरन वसूली, धमकी और आपराधिक धमकी बढ़ावा देती है.
पंजाब के सीएम ने दिए बैन के आदेश
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता को आदेश दिए हैं कि इस फिल्म को बैन किया जाए क्योंकि ये फिल्म हिंसा , अपराध और गैंग कल्चर को प्रमोट कर रही है, जो कि पंजाब में अपराध को बढ़ावा दे सकती है.
सरकार का कहना है कि ये फिल्म पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन पर अधारित है और इस फिल्म के रिलीज होने से पंजाब की युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा.
रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी फिल्म
पंजाबी फिल्म शूटर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी. पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराध को खत्म करने के लिए अहम कदम उठाए हैं और कांग्रेस पंजाब में हिंसा को फैलाने वाली किसी भी सामग्री को समाज में फैलने नहीं देंगे. पंजाब सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि पंजाब का माहौल हिंसा फैलाने वाले गानों और फिल्मों से खराब न हो.
पंजाब में पंजाबी गायकों को हिंसा और हथियारों वाले गानों को गाने पर भी रोक लगा दी है. अगर कोई पंजाबी सिंगर ऐसे गाने गाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. पंजाब सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि इस बात की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. अगर पुलिस प्रशासन ऐसे हिंसात्मक गानों को और स्टेज प्रोग्रामों को रोकने में विफल रहता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी. हाल के दिनों में पंजाबी फिल्मों में हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. इन फिल्मों पर बैन लगाने की मांग उठी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)