ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पाकिस्तान जाओ’, गौरी लंकेश पर कमेंट करने पर ट्रोल हुए एआर रहमान

रहमान ने कहा था कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहेंगी, तो ये उनका भारत नहीं हो सकता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर संगीतकार एआर रहमान के लिए पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कमेंट करना मुसीबत बन गया. देशप्रेम से भरपूर 'मां तुझे सलाम' और 'वंदे मातरम' जैसे संगीत रचने वाले रहमान ने कहा था कि अगर सोशल एक्टिविस्ट गौरी शंकर की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी, तो ये उनका भारत नहीं हो सकता.

इस कमेंट के बाद गायक रहमान को सोशल मीडिया पर लोगों की कई बुरी बातों का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश द्रोहियों के साथ रहमान!

ट्विटर पर एक शख्स ने रहमान के लिए कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि रहमान देश द्रोहियों का साथ दे रहे हैं.’

वहीं कुछ लोगों ने रहमान को गौरी लंकेश के मामले से दूर रहने की नसीहत दे डाली.

कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें पाकिस्तान जाने को कह दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×