ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर वापस लौटे

Rajinikanth को 28 अक्टूबर को कावेरी अस्पताल में चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो कावेरी अस्पताल से घर लौट आए हैं. 28 अक्टूबर को कैरोटिड आर्टिरी रिवैसक्यूलराइसेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, रजनीकांत अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार देर रात घर वापस लौट आए.स्तिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ वक्त से की रजनीकांत की सेहत अक्सर खराब रहती है, उन्हें 28 अक्टूबर को कावेरी अस्पताल में चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनके भर्ती होने की खबर से उनके प्रशंसकों और फिल्मी हस्तियां भी परेशान हो गई थीं.

डॉक्टर अरविंदन सेल्वराज और उनकी टीम रजनीकांत के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखे हुए थी. कावेरी अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रजनीकांत को चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन की सलाह दी थी.

अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि यह प्रक्रिया सफल रही है और उनकी तबीयत भी स्थिर है. उन्हें आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल रजनीकांत अस्पताल से अपने घर आ चुके हैं.

रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे 4 नवंबर रिलीज के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×