ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे पर्दे के बजट से बाहर हैं राजू हिरानी, नहीं बनाएंगे टीवी शो

राजकुमार हिरानी कॉमेडी शो में जज के रूप में नजर आने वाले थे, पर हाई प्राइस-मनी के चलते चैनल ने अपना फैसला बदल दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

थ्री इडियट्स फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कुछ समय पहले छोटे पर्दे पर एक कॉमेडी शो में जज के रूप में नजर आने वाले थे.

हि‍रानी की हाई प्राइस-मनी के चलते चैनल ने शो की पूरी जिम्मेदारी होस्ट बोमन ईरानी को ही सौंप दी है. लेकिन इस पूरे मामले में आमिर खान ने एक अहम रोल निभाया है.

हिरानी की टेलिविजन एंट्री का आमिर एंगल

मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके जैसी फैमिली कॉमेडी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का टेलिविजन डेब्यू अब कुछ दिनों के लिए टल गया है.

और इसमें किसी और का नहीं बल्क‍ि उनके खास दोस्तों में से एक आमिर खान का हाथ हैं.

दरअसल बात यह है कि एक टीवी चैनल ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के सामने अपने अपकमिंग कॉमेडी शो में जज बनने का प्रस्ताव रखा था. दोनों पक्षों के बीच इस सिलसिले में कई दौर की बातचीत भी हुई.

हिरानी इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरने ही वाले थे कि उन्होंने आमिर से इस बारे में राय लेनी चाही.

आमिर खान की टेलिविजन सक्सेस से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में जब हिरानी अपने प्रोजेक्ट के संबंध में आमिर के पास गए तो उन्होंने कहा कि,

“हिरानी जैसे डायरेक्टर को टीवी पर अच्छी खासी रकम मिलनी चाहिए. इसके बाद हिरानी ने चैनल वालों से 25 लाख रुपये प्रति ऐपिसोड लेने की मांग कर दी जिस पर चैनल राजी नहीं हो सका.”

- इंडस्ट्री सूत्र ने बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरानी की जगह बोमन ईरानी

इंडस्ट्री सूत्र के अनुसार,

टीवी चैनल ने इस शो के लिए राजकुमार हिरानी और बोमन ईरानी को लेने का फैसला किया था. लेकिन हिरानी की हाई प्राइस मनी देखते हुए चैनल ने सिर्फ बोमन ईरानी से ही काम चलाने का फैसला किया है.

बोमन ईरानी ने एक ऐपिसोड के लिए सिर्फ 8 से 9 लाख रुपये की मांग की है जिसे चैनल ने आसानी से स्वीकार कर लिया है. अब देखना होगा कि बोमन अकेले अपने दम पर इस शो को कितना सफल बना पाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×