ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथों में मेहंदी रचाई आलिया की फोटो वायरल, जानें कहां और कब खींची गई यह तस्वीर

आलिया-रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी पूरी मेहंदी के दौरान आल‍िया के बगल में डटे रहे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को मेहंदी व हल्दी लगाने की रस्में पूरी हो गईं हैं. इनकी कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई थी, पर कल रात से हाथों में मेहंदी रचाई आलिया की फोटो तेजी से वायरल हुई. इसे लोग उनकी मेहंदी फंक्शन के दौरान की बताकर शेयर कर रहे हैं. इसमें आलिया के पीछे का हिस्सा उनकी वेडिंग वेन्यू 'वास्तु अपार्टमेंट' जैसा ही दिखाई दे रहा है, पीछे कुछ शामियाने जैसा लगा हुआ है, जिससे लोग इसे उनके मेहंदी फंक्शन की ही फोटो बता रहे हैं. इस फोटो में उनके साथ फेमस मेहंदी आर्टिस्ट बीना नागदा नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब आपको इस फोटो के बारे में बताते हैं कि असल में यह आलिया की एक थ्रोबेक फोटो है. इसे एक एड कमर्शियल के दौरान फिल्माया गया था.

आलिया के मेहंदी फंक्शन के बारे में वहां मौजूद सूत्रों ने काफी बातें मीडिया में लीक की हैं. इसमें ढोलक के बेहतरीन कलाकारों और लोक गायकों को इनवाइट किया गया था. एक तरफ मेहंदी का रंग जमा हुआ था और दूसरी तरफ ढोलक की थाप लगातार चल रही थी.

आलिया की मेहंदी सेरेमनी के दौरान कपूर्स के फेवरेट पंजाबी ट्रेड‍िशनल और बॉलीवुड के हिट सॉन्ग्स भी बजाए गए. करण जौहर ने मेहंदी सेरेमनी में होस्ट की भूमिका अदा की, वहीं आलिया रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी पूरी मेहंदी के दौरान आल‍िया के बगल में डटे रहे. मेहंदी सेरेमनी के बाद रात 10-साढ़े 10 बजे संगीत सेरेमनी हुई. इन फंक्शंस के एंड पर कपूर और भट्ट पर‍िवार ने ज्वॉइंट डिनर किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×