बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने हाल ही में बताया कि वो कैसे सिर्फ 17 साल की उम्र में एक बेहद छोटी पोशाक में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के ट्रैक 'कोई मिल गया' पर डांस की थी. यह अनुभव रानी मुखर्जी में Hello! Awards के मंच से साझा किया जहां उन्हें 'कुछ कुछ होता है' की साथी कलाकार काजोल के साथ देखा गया था.
इवेंट के दौरान काजोल ने कहा कि जब मैंने उसको (रानी मुखर्जी) उसमें देखा, तो मैंने सोचा, 'ऐसा नहीं लगता कि वह मूव कर पाएगी. वह ऐसा कैसे करेगी? लेकिन उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से उसे किया"
जवाब में, रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि सही जवाब ये है कि मैं इसे खुद नहीं जानती. वो बस फ्लो-फ्लों में हो गया था. मैं केवल 17 साल की थी और उस वक्त तक मैंने कभी भी इतनी छोटी स्कर्ट नहीं पहनी थी.
इसलिए जब करण और मनीष (मल्होत्रा) ने मुझे ड्रेस दिखाया, तो यह एक गाउन था, जो सेट पर पहुंचने तक छोटा और छोटा होता रहा. जब कैमरामैन के पास पास ड्रेस ले जाया गया, तो उन्होंने इसे देखा और कहा कि ओह, क्या यह बेबी सना के लिए है?' और उन्होंने कहा, 'नहीं, यह वास्तव में रानी के लिए है' तो वो देखता ही रह गया.
रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि टीम ने हालांकि उस ड्रेस में उन्हें सहज महसूस कराया.
मेरे साथ शाहरुख, काजोल, करण और फराह खान थीं, जो गाने को कोरियोग्राफ कर रही थीं. मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला, खासकर करण से, जिसने मुझे बहुत कॉन्फीडेंस दिया.
मैं प्लेटफॉर्म के ऊपर चलने में घबरा गई थी क्योंकि सभी लड़के और लड़कियां नीचे थे, ऊपर देख रहे थे. जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा, तो मैं भी चौंक गई.रानी मुखर्जी
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक रोमांटिक क्लासिक है, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)