रणवीर सिंह(Ranveer singh) का न्यूड फोटोशूट अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है. एक अधिकारी ने बताया है कि मुंबई में एक एनजीओ ने पुलिस में महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत पत्र चेंबूर पुलिस स्टेशन में एक गैर सरकारी संगठन के एनजीओ के एक पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया था.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी न्यूड तस्वीरों से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, और उनके चरित्र का अपमान किया है.
शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.
अधिकारी ने कहा, "हमें सोमवार को एक एनजीओ से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत मिली.अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. हम पूछताछ कर रहे हैं.
आलिया-अर्जुन ने किया सपोर्ट
जहां एक तरफ रणवीर के फोटोशूट पर राजनीति और विवाद शुरू हो गया है, वहीं, बॉलीवुड एक्टर अजुर्न कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उनका सपोर्ट किया है. अर्जुन ने कहा था कि रणवीर ने जो भी किया वो उनकी मर्जी है. उनको जो सहज लगता है वह करते हैं और हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए. दूसरी ओर आलिया ने कहा कि अपने फेवरेट एक्टर के बारे में वह कुछ भी ऐसा नहीं सुनेंगी. ना ही ऐसे सवाल को बर्दाश्त करेंगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)