ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवीना के क्रश थे संजू बाबा, ‘दीवारों पर लगे रहते थे उनके पोस्टर’

रवीना बचपन में ऋषि कपूर की दीवानी थीं और जब बड़ी हुई तो संजय दत्त की दीवानी हो गईं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन कभी संजय दत्त के लिए दीवानी हुआ करती थी. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको संजय दत्त के लिए उनकी दीवानगी के बारे में बता रहे हैं. रवीना टंडन ने बताया था कि एक समय में वह संजय दत्त की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित थीं और उनकी दीवानी थीं.

जब रवीना से पूछा गया था कि उनकी पसंद क्या है? तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनकी पसंद बदलती रही है.

बचपन में मैं ऋषि कपूर की दीवानी थीं और जब बड़ी हुई तो संजय दत्त की तरफ आकर्षित हो गईं. मैंने उनके साथ सात फिल्मों में काम किया है. मैं उनके साथ काम करने के दौरान काफी डरी रहती थी, क्योंकि मैं यकीन ही नहीं कर पाती थी कि मैं वास्तव में उस शख्स के साथ फिल्म में काम कर रही हूं, जिसका पोस्टर चारों तरफ मेरे कमरे की दीवारों पर लगा हुआ है.
रवीना टंडन, अभिनेत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी एक फिल्म पर चर्चा करते हुए रवीना ने बताया था कि यह रिश्तों पर आधारित बेहद संवेदनशील फिल्म है. रिश्ते कभी भी आसान नहीं होते हैं जबकि जटिल होते हैं.

रवीना के कहा, "मैं हर बार अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की कोशिश करती हूं. नए किरदार निभाना मुझे उत्साहित करता है. मैं वह चीजें करना पसंद करती हूं जो बतौर कलाकार मुझे चुनौती देता है, और जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है."

ये भी पढ़ें- साहेब, बीवी के साथ गैंगस्टर बनेंगे संजय दत्त, शूटिंग जल्द होगी शुरू

रवीना टंडन ने अपने पिछले बर्थडे में क्विंट से खास बातचीत करते हुए 90 के दशक के अपने फिल्मी सफर की पुरानी यादें शेयर करते हुए कहा था, "तब सेट पर अच्छा माहौल हुआ करता था. हम सब एक साथ बैठते थे. आज फोन और सोशल मीडिया की वजह से हर कोई खुद में ही लीन रहता है." लेकिन रवीना टंडन ने इस बात से सहमति जताई कि वो समय बहुत कठिन था, उनके पास कोई वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी. वह कभी-कभी सोचती हैं कि उस समय कैसे काम कर लिया करती थी. कोई स्क्रिप्ट नहीं होती थी और सीन से कुछ मिनट पहले ही डॉयलॉग लिखे जाते थे. सेट पर हंसी मजाक होना आम बात थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×