सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसा ही एक पोस्ट एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपने फेसबुक पर लिखा है जिसमे उन्होंने कई तीखे सवाल किए है.
शहाणे भले ही आजकल फिल्मों में न दिख रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर सोशल और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार लिखते हुए देखा जाता है.
ट्रंप से कहा पहले अपनों का साथ निभाए
हाल ही में रेणुका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते हुए रिश्ते पर एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान विरोध किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो भारत और पाकिस्तान को एक साथ देखना चाहते हैं.
इस पर रेणुका ने भड़कते हुए कहा कि ट्रंप, भारत और पाकिस्तान की बात बाद में करें, पहले वो मैक्सिकन, अमेरिकन, अफ्रीकन, मुस्लिमों और हिलेरी क्लिंटन के साथ होकर दिखाएं. रेणुका ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा है कि
क्या सिर्फ सांस्कृतिक आदान प्रदान को ही राष्ट्रवाद का शिकार होना चाहिए, जबकि उद्योगपतियों और बड़े उद्योग घरानों को भी शहीदों के लिए अपनी एकजुटता दिखानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को पाकिस्तान में अच्छी डील मिलती है, क्या इसे देश विरोधी नहीं माना जाएगा? जो लोग ये कह रहे हैं कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने का अधिकार नहीं है उन्हें पाकिस्तान में लाभ कमाने वाले उद्योगपतियों पर सवाल उठाना चाहिए.
सरकार ने कहा है कि वह भारत में आने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा देना बंद नहीं करेगी, तो क्या सरकार देश विरोधी है?
मुझे यह कहते हुए कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कला या संस्कृति किसी भी तरह का कोई आदान प्रदान नहीं होना चाहिए.रेणुका शहाणे
रेणुका की ये पोस्ट उस दौरान लिखी गई है जब करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' लोगों का भारी विरोध झेल रही है. इसका विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योकि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)