ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर को आखिरी गुडबाय न कह पाने का मलाल है: शर्मिला टैगोर

मैं ये मान नहीं पा रही हूं कि ऋषि अब नहीं रहे: टैगोर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की मौत की खबर उनके परिवार और फैंस के लिए सदमे के तौर पर आई. द क्विंट ने इस पर शर्मिला टैगोर से बात की, जो खुद काफी परेशान लगीं. टैगोर ने ऋषि कपूर के साथ की कुछ अच्छी यादें साझा कीं और कहा कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता और वो कपूर और उनके ट्वीट्स को बहुत मिस करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लीजेंड ऋषि कपूर किस तरह के शख्स थे?

शर्मिला टैगोर: मैं पूरी तरह सदमे में हूं. मैं ये मान नहीं पा रही हूं कि ऋषि अब नहीं रहे. कल हमें इरफान की मौत की दुखद खबर मिली और आज ऋषि कपूर. वो दोनों ही इतने वर्सटाइल और टैलेंटेड थे. आप ऋषि की ‘मुल्क’, ‘हम तुम’, ‘कपूर एंड संस’ देखिए, वो नाचने से लेकर गाने और रोने, हंसने का काम इतनी आसानी से कर लेते थे. ऐसा नहीं था कि सामने कैमरा नहीं था, लेकिन वो ऐसे ही थे. मैं इतने सदमे में हूं और इतना दुख महसूस कर रही हूं. मुझे लगा था कि वो ठीक हो गए हैं. वो एक साल के लिए चले गए थे और हमने उन्हें देखा नहीं.

एक दिन मैं पृथ्वी थिएटर गई थी और मैं वहां एक कोने में बैठी थी और ऋषि दूसरे कोने में. और मैं उनके पास जाकर हेलो कहना चाहती थी. लेकिन जब तक मैं वहां तक गई, वो जा चुके थे और मुझे इसका बहुत मलाल रहेगा कि मैं उनसे मिल नहीं पाई.  
शर्मिला टैगोर

मैं उन्हें सच में मिस करती हूं. ऋषि कपूर की जगह कोई कैसे ले सकता है? और उनके ट्वीट्स. हम सब सोचते हैं कि अगर ये कहें तो इसका नतीजा क्या होगा, लोग क्या कहेंगे, ये सब उनके साथ नहीं था. मुझे खुशी है कि उन्होंने एक बुक लिखी, जो हमारे साथ रहेगी. मुझे लगता है उनकी फैमिली भी एक बुक लिखेगी. हम उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं.

हम उन्हें एक एक्टर के तौर पर जानते हैं, लेकिन वो एक इंसान के तौर पर कैसे थे?

शर्मिला टैगोर: मैं एक बार उन्हें बता रही थी कि मैंने पैराग्लाइडिंग की, तो उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था. उनकी आंखें बड़ी हो गई. वो जो कहना चाहते थे, कहते थे और मैं उनकी ये बात पसंद करती थी.

मुझे याद है जब मैं सैफ को ‘लव आज कल’ की शूटिंग के पहले दिन देखने गई तो ऋषि को स्टूडियो में आते देखा. ये लंदन की बात है. पटौदी और मैं अंदर जा रहे थे और कपूर मिल गए और उन्होंने पगड़ी पहनी हुई थी. पगड़ी, लाल गाल, साफ रंग के साथ में उन्हें पहचान ही नहीं पाई. मुझे लगा वो कोई सरदार है. दो सेकंड बात करने के बाद पता चला कि ये ऋषि हैं.  
शर्मिला टैगोर

सेट पर हमारा ऐसे वेलकम करते थे, जैसे उनका सेट हो. उन्होंने सोहा के साथ भी काम किया है. वो सोहा को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे और सोहा उनके बारे में इतनी अच्छी बातें कहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी पसंदीदा ऋषि कपूर की फिल्में कौनसी हैं?

शर्मिला टैगोर: मुझे ‘मुल्क’ बहुत पसंद आई थी. उनकी पहली फिल्म डिंपल के साथ ‘बॉबी’, उसमें कुछ अलग प्रभाव था. जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, वो और बेहतर होते गए. इसके अलावा उनके साथ ये बात भी थी कि वो अपने साथ काम करने वाले को भी बेहतर बना देते थे.

वो सेल्फिश एक्टर नहीं थे, वो बहुत बड़े दिल के अभिनेता थे. इसलिए उनके साथ काम करने वाले बेहतर बन जाते थे. कुछ बहुत सेल्फिश एक्टर हैं, जो सब चीजों पर छा जाना चाहते हैं. ऋषि ऐसे नहीं थे. 
शर्मिला टैगोर

मुझे इरफान बहुत पसंद थे और ऋषि भी. मैं इनकी फिल्में देखने के लिए बेचैन रहती थी क्योंकि मैं जानती थी कि मुझे मजा आएगा. मैं कुछ सीखूंगी. इनका जाना बहुत निजी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×