ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर का आज शाम को होगा अंतिम संस्कार, सिर्फ 20 लोग होंगे शामिल

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब नहीं रहे, गुरुवार सुबह 8.45 बजे उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब नहीं रहे, गुरुवार सुबह 8.45 बजे उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा, फिलहाल ऋषि की बेटी दिल्ली में हैं, उनका इंतजार किया जा रहा है परिवार के बाकि सदस्य अस्पताल में ही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और उनकी पत्नी नीतू सिंह अस्पताल में ही हैं. लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ 20 लोगों को परमिशन मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदनवाड़ी श्मशान घाट में ऋषि का अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऋषि की बेटी ऋद्धिमा कपूर दिल्ली में हैं फिलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से उनको मुंबई जाने की इजाजत दे दी गई है, 

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा सहित पांच लोगों का कर्फ्यू पास जारी कर दिया. यह कर्फ्यू पास (मूवमेंट पास) बुधवार सुबह ही ऑनलाइन अप्लाई किया गया था, इसकी पुष्टि गुरुवार को दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा ने की. डीसीपी मीणा के मुताबिक, "रिद्धिमा कपूर इन दिनों हमारे जिले के न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में रह रही हैं, बुधवार को ही ऑनलाइन मूवमेंट पास के लिए एप्लीकेशन मिली थी, जिसे में परमीशन दे दी है.

0

मुंबई के जिस अस्पताल में ऋषि का निधन हुआ है, वहां उनके फैंस की भीड़ को रोकने लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से लोग चाहते हुए भी अपने चहेते सितारे के अंतिम दर्शन को नहीं जा पा रहे हैं.

बता दें कि बुधवार की सुबह ऋषि को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इससे पहले ऋषि कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे, लोगों को यही लगा कि फिर वो स्वस्थ होकर वापस लौट आएंगे, लेकिन ऋषि नहीं आए, बल्कि उनकी मौत की खबर आई. 2 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे आखिर में जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.


ये भी पढ़ें- ऋषि की बेटी दिल्ली में,पुलिस से मिली अंतिम संस्कार में जाने की छूट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×