बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की तबीयत खराब है, उन्हें मुंबई के एनएच रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन से उनकी सेहत ठीक नहीं थी और बुधवार को परेशानी ज्यादा बढ़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हेंं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
बता दें कि 2018 में खुद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया था और वो अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ अमेरिका में इलाज के लिए चले गए थे. करीब एक साल तक ऋषि और नीतू अमेरिका में ही रहे. उनके बेटे रणबीर कपूर भी अक्सर अमेरिका उनसे मिलने जाया करते थे. करीब एक साल तक इलाज के बाद ऋषि भारत लौटे थे.
बीमारी की वजह से अक्सर उनकी तबीयत बिगड़ जाती है, कुछ दिन पहले ही वो दिल्ली में थे, जब उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)