Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के कयास मीडिया में छाने लगे हैं. उनकी लव लाइफ, पास्ट लाइफ आदि पर उनके फैन्स बात करने लगे हैं. साेशल मीडिया पर भी इसका काफी बज क्रिएट हो गया है. इन दोनों की शादी की चर्चा के बीच ही सोशल मीडिया पर रणवीर के माता पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के वेडिंग रिसेप्शन का निमंत्रण पत्र तेजी से वायरल हो रहा है.
आज से लगभग 42 साल पहले सन 22 जनवरी 1980 में कपूर खानदान के पुश्तैनी घर आरके हाउस में ऋषि कपूर और नीतू कपूर शादी के बंधन में बंधे थे और अगले दिन 23 जनवरी को चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो में उनकी शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. यह कार्ड उसी रिसेप्शन का है.
इस कार्ड के साथ आलिया रणवीर के फैंस यह भी अफसोस जता रहे हैं कि राजकपूर का आरके स्टूडियो यदि गिराया न गया होता तो शायद ये देानाें भी अपने पुश्तैनी प्रोडक्शन हाउस आरके हाउस में ही सात फेरों के बंधन में बंधते.
ऐसा है कार्ड का स्वरूप
इस कार्ड में सबसे ऊपर राज कपूर की कंपनी आरके फिल्म्स का लोगो बना है, जो उनके आरके स्टूडियो और घर की पहचान हुआ करता था. इस लोगों के नीचे राज कपूर का व उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख है. इसके नीचे लिखी लाइनों में इन दोनों ने अपने बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में सभी आमंत्रित अतिथियों से आने की गुहार लगाई है. ऋषि कपूर के नाम के साथ उनके दादा पृथ्वीराज कपूर के नाम का उल्लेख है, वहीं नीतू कपूर के नाम के साथ उनकी मां राजी सिंह का नाम लिखा है.
रिसेप्शन की तारीख 23 जनवरी 1980 (बुधवार) रखी गई थी और सभी आमंत्रित अतिथियों को बुलाने का समय शाम 6:30 बजे से 9:00 बजे तक का रखा गया था.
अपने परिवार के सगे संबंधियों भाइयों आदि के नाम का उल्लेख भी राज कपूर ने इस कार्ड में किया था. अतिथियों से आमंत्रण की गुहार करने वाले में मि. एंड मिसेज शम्मी कपूर, मि. एंड मिसेज शशि कपूर, मि. एंड मिसेज चरल सियाल, मि. एंड मिसेज रणधीर कपूर, मिस्टर एंड मिसेज राजन नंदा और राजकपूर की पत्नी कृष्णा कपूर के भाई प्रेमनाथ शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों की शादी की खबरें मीडिया में तैरने लगी हैं. हालांकि यह पहले की तरह सिर्फ कयासों पर ही बेस्ड हैं, इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. जो कयास हैं उनके अनुसार प्री-वेडिंग और वेडिंग डेट 13 से 17 अप्रैल तक के बीच रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)