दुनिया अभिनेता इरफान खान के जाने के गम से उबरी भी नहीं थी कि 30 अप्रैल की सुबह सबको एक और झटका लगा, जब अमिताभ बच्चन ने खबर दी कि ऋषि कपूर चल बसे. उन्होंने लिखा कि वो चला गया. ऋषि कपूर का अभी निधन हो गया. मैं बर्बाद हो गया.
फिल्म इंडस्ट्री ऋषि कपूर के निधन के शोक में डूबा हुआ है. कोई कलाकार उनके जाने के बाद उनके साथ बिताई अपनी यादों का ताजा करके गमगीन हो रहा है, तो कोई उनके जाने को युग का अंत बता रहा है.
एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन पर लिखा
मेरा दिल भर आया है. ये एक युग का अंत है. ऋषि सर आपकी साफगोई और बेहिसाब टैलेंट से फिर से सामना नहीं होगा. बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने आप थोड़ा बहुत जाना. नीतू मैम, रिद्धिमा, रणबीर और बाकी परिवार को मेरी संवेदन. रेस्ट इन पीस सरप्रियंका चोपड़ा
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा-
सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा-
दिल टूट गया है.. रेस्ट इन पीस... मेरे सबसे प्यारे दोस्त ऋषि कपूर.रजनीकांत
विक्की कौशल ने लिखा- हमारे बीच का एक प्यारा शख्स नहीं रहा
ऋषि जी के निधन की खबर सुनकर बिखर गया हूं और दिल टूट गया है. हमारे बीच का एक प्यारा शख्स नहीं रहा. जब मैं उनसे पिछली बार न्यूयॉर्क में मिला था, वो अपनी लड़ाई चेहरे पर मुस्कान लिए बॉस की तरह लड़ रहे थे. ये बहुत दुखद है.विक्की कौशल
एक्टर ऋचा चढ्ढा ने लिखा-
2020 में क्या-क्या होगा. एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. हम सब दूर बैठकर देख रहे हैं. बिना मिले शोक व्यक्त करना पड़ रहा है. रेस्ट इन पीस ऋषि कपूर सर. मेरे पास कहने को और शब्द नहीं हैं.ऋचा चढ्ढा
शिल्पा शेट्टी ने लिखा- ऋषि जी आपकी विरासत कई पीढ़ियों तक जिंदा रहेगी.
सुबह उठते ही ऐसी खबर को सुनना दिल तोड़ने वाला है. एक दिग्गज अभिनेता जिसे दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने प्यार किया. आपकी अदाकारी, मुस्कान, खुशमिजाजी स्वभाव को खूब याद किया जाएगा. ऋषि जी आपकी विरासत कई पीढ़ियों तक जिंदा रहेगी.शिल्पा शेट्टी
अनुष्का शर्मा ने लिखा- मुझे विश्वास था कि आप इससे बाहर आएंगे. सर आप बहुत याद आएंगे
मेरे पास शब्द नहीं रह गए हैं. फोन पकड़े हुए विश्वास नहीं हो रहा. कल इरफान और अब...निराश, उदास, और दिल टूट गया. मुझे विश्वास था कि आप इससे बाहर आएंगे. सर आप बहुत याद आएंगे. रेस्ट इन पीस. ओम शांति.अनुष्का शर्मा
ऋषि कपूर की तबीयत खराब थी बुधवार सुबह मुंबई के एनएच रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन से उनकी सेहत ठीक नहीं थी और बुधवार को परेशानी ज्यादा बढ़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)