ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani बॉक्स ऑफिस पर फेल होगी या पास? एक्सपर्ट बता रहें

Ranveer Singh और Alia Bhatt स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्ममेकर करण जौहर (Kran Johar) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म की कॉस्ट को देखते हुए सिनेमा लवर्स में खासा उत्साह है. कॉस्ट में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद और शबाना आजमी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. क्विंट ने कई ट्रेड एनलिस्ट से यह जानने की कोशिश की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करेगी और रणवीर सिंह के होने से फिल्म को कितना फायदा होगा? हमें कुछ फिल्मी जर्नलिस्ट और क्रिटिक्स ने बताया कि वह क्यों इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेंड एनलिस्ट तरण आदर्श का अनुमान है कि कि फिल्म पहले दिन '15 करोड़ रुपये से अधिक' की कमाई कर सकती है, जबकि ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने पहले दिन '12-14 करोड़' की कमाई की भविष्यवाणी की है.

15 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए दूसरी बार सम्मानजनक होगी और इससे भी महत्वपूर्ण बात करण जौहर के लिए होगी जो 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हैं.
तरण आदर्श, ट्रेंड एनालिस्ट

तरण ने आगे बताया- "यह रणवीर सिंह के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है. रणवीर सिंह की पिछली दो फिल्मों सर्कस और जयेशभाई जोरदार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई हैं. वहीं, अच्छे प्रचार और आलोचनात्मक प्रशंसा के बावजूद 83 बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफल नहीं हुई."

रोहित शेट्टी की सर्कस का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 61.47 करोड़ रुपये जबकि जयेशभाई जोरदार ने 26.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 193.73 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

अगर आपके खाते में फ्लॉप फिल्मों की कतार है, तो आपको एक हिट फिल्म की जरुरत है. आपको फिल्म में अच्छी परफॉर्मेंस के साथ फिल्म की कमाई पर प्रदर्शन करने की जरुरत है. करण जौहर आलिया-रणवीर के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, इसके साथ फिल्म में 3 पावरफुल सपोर्टिंग कॉस्ट है, जिनमें जया बच्चन, धर्मेंद और शबाना आजमी जैसे नाम शामिल हैं.
तरण आदर्श, ट्रेंड एनालिस्ट
0

7 साल बाद करण जौहर के बतौर डायरेक्टर वापसी करने पर फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा कहती हैं - " मैं वास्तव में 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर करण जौहर को देखने के लिए उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि उनके पास एंटरटेनमेंट, रोमांस और फैमिली ड्रामा के लिए शानदार प्रतिभा है. और निश्चित रूप से स्टार्स, डांस और उनके गाने... जो मैंने वास्तव में फिल्मों में मिस किए हैं. मैं इस सब के लिए बहुत उत्साहित हूं, और मैं यह देखने के लिए बेताव हूं कि करण 2023 में अपनी सिग्नेचर स्टाइल कैसे लेकर आए हैं.

बॉलीवुड हंगामा के सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट रोहित खिलनानी का कहना है कि - मैं करण जौहर की फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं. वे एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो भावनाओं और ह्यूमर को मिलाकर एक ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जो कोई नहीं कर सकता. करण और उनकी टीम हर एक्टर के टेलेंट को बढ़िया तरीके से उपयोग करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×