मुंबई. बॉलीवुड के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी 48 साल के हो गए हैं. रोहित का जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था. ये तो सभी जानते हैं कि रोहित एक बेहतरीन डायरेक्टर है, लेकिन उनके बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनके पिता एमबी शेट्टी गुजरे जमाने के फिल्मों के विलेन रहे हैं.
70 के दशक की करीब हर फिल्म में उनकी मौजूदगी बहुत मायने रखती थी. फिल्म में चाहे कितने ही नामी हीरो क्यों न हो उस दौर में विलेन को भी उतनी ही अहमियत दी जाती थी. शेट्टी ने जहां फिल्मों में विलेन का रोल किया वहीं, उन्होंने बतौर स्टंट डायरेक्टर भी काम किया. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर से लेकर कई सुपरस्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की.
फिल्मों में विलेन को तवज्जों
70 का दशक वो वक्त जब फिल्मों में स्टंट पर काफी जोर दिया जाता था. उस दौर में स्टंट के साथ फिल्मों में विलेन को भी काफी तवज्जों दी जाती थी. कहना गलत नहीं होगा कि बिना विलेन के फिल्म और हीरो की कहानी अधूरी ही मानी जाती थी. उसी दौर में एमबी शेट्टी एक ऐसे स्टार थे, जिन्होंने विलेन का किरदार निभाकर ऐसी प्रतिस्पर्धा पैदा की कि विलेन का रोल प्ले करने वाले बाकी एक्टर्स भी फेमस हो गए.
फाइट इंस्ट्रक्टर से की शुरुआत
एमबी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की. इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर.
उन्होंने 1957 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने द ग्रेट गैम्बलर, त्रिशूल, डॉन, कसमें वादे, कालीचरण, शालीमार, खेल खेल में, वॉरंट जैसी कई फिल्मों में काम किया. स्क्रिन पर उनका एक अलग ही लुक दिखाया जाता था. बिना हंसी और गुस्से वाले चेहरे के लिए वे काफी फेमस थे.
रेस्त्रां में वेटर
रिपोर्ट्स की मानें तो शेट्टी की पढ़ाई में उनकी ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी जिसकी वजह से उनके पिता ने उन्हें मुंबई ये सोचकर भेजा था कि वे यहां कोई ना कोई काम सीखकर पैसे कमा लेंगे. मुंबई आकर उन्होंने पहले वेटर का काम किया, लेकिन उसमें भी उनका मन नहीं लगा. फिर बॉक्सिंग करने लगे. बॉक्सिंग में उन्होंने खूब नाम कमाया. उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते. शेट्टी ने करीब 8 सालों तक बॉक्सर के तौर पर काम किया.
1956 में बतौर फाइट इंस्ट्रक्टर शुरुआत
बॉक्सिंग के बाद उन्हें फिल्मों में बतौर फाइट इंस्ट्रक्टर काम मिला. उनकी पहली फिल्म 1956 में आई हीर थी. इसके बाद वे लगातार फिल्मों में एक्शन कॉडीनेटर के तौर पर काम करने लगे. इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग भी करना शुरू कर दी. कई फिल्मों में काम करने के बाद एक हादसे ने उन्हें सबसे दूर कर दिया. दरअसल, वे घर में फिसलकर गिर गए थे, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी. हादसे के बाद वे स्टंट नहीं कर सकते थे. फिर उन्होंने खुद को शराब में डूबो दिया. 23 जनवरी, 1982 को वे दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)