एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने इतिहास रच दिया है, फिल्म को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' का खिताब मिला है. RRR गोल्डन ग्लोब जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. इस जीत पर देश की तमाम हस्तियों ने फिल्म की टीम को बधाई दी है.
एआर रहमान ने आरआरआर की टीम को 80वां गोल्डन ग्लोब अवार्ड नाटू नाटू गाने के लिए लाने के लिए बधाई दी है. रहमान 2009 की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने ट्वीट किया-
सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावनी गारू को बधाई! राजामौली गारू और पूरी आरआरआर टीम को बधाई!
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है- सर अभी जस्ट उठा और आपने गाने नाटू नाटू पर डांस कर आपकी जीत को सेलिब्रेट कर रहा हूं
अजय देवगन ने भी जीत की खुशी में फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है,
तेलुगू मेगा स्टार चिरंजीवी उर्फ राम चरण के पिता ने नाटू नाटू के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई. चिरंजीवी ने ट्वीट करके लिखा- 'व्हाट ए फेनोमेनॉनल हिस्टोरिक अचीवमेंट, गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट सॉन्ग- मोशन पिक्च र अवार्ड, मकीरावानी गरु, प्रशंसा स्वीकार करना! हार्दिक बधाई टीम आरआरआर फिल्म और राजामौली!! भारत को आप पर गर्व है'
रोलिंग स्टोन पत्रिका ने कहा है कि आरआरआर 2022 की सबसे अच्छी और सबसे क्रांतिकारी ब्लॉकबस्टर है. आंध्रप्रदेश के मुख्य मंत्री जगन मोहन रेडी ने भी शुभकामना दी है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)