11 मई यानी आज सआदत हसन मंटो उर्फ मंटो की बर्थ एनिवर्सरी है. मंटो का जन्म आज के दिन साल 1912 को पंजाब के समराला में हुआ था. मंटो को हमेशा बदनाम, बेशर्म और बेखौफ लेखक कहा जाता था क्योंकि वह अपनी लेखनी में तारीफों के पुल नहीं बाधंते थे. हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंटवारे पर सबसे बेहतरीन लिखने वालों में से एक रहे हैं मंटो. चलिए मंटो के जन्मदिन पर पढ़ते हैं उनके लिखी और कही ये बातें जो समाज को आइना दिखाती हैं.
हिन्दुस्तान को उन लीडरों से बचाओ जो मुल्क की फिजा बिगाड़ रहे हैं और अवाम को गुमराह कर रहे हैं.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint Hindi
मैं सोसाइटी की चोली क्या उतारूंगा, जो है ही नंगी. मैं उसे कपड़े पहनाने की कोशिश भी नहीं करता, क्योंकि ये मेरा काम नहीं, दर्जियों का काम है.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint Hindi
अगर आप इन अफसानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो इसका मतलब है कि जमाना ही नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint hindi
मजहब जब दिलों से निकलकर दिमाग पर चढ़ जाए तो जहर बन जाता है.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint hindi
मत कहिए कि हजारों हिंदू मारे गए या फिर हजारों मुसलमान मारे गए. सिर्फ ये कहिए कि हजारों इंसान मारे गए.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint Hindi
जमाने के जिस दौर से हम गुजर रहे हैं, अगर आप उससे वाकिफ नहीं तो मेरे अफसाने पढ़िए.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint Hindi
मेरी तहरीर में कोई गलती नहीं, जिस गलती को मेरे नाम से बताया जाता है, वो दरअसल मौजूदा सिस्टम की गलती है.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint hindi
हर बड़ा आदमी गुसलखाने में सोचता है. मगर मुझे तजुर्बे से मालूम हुआ है कि मैं बड़ा आदमी नहीं, इसलिए कि मैं गुसलखाने में नहीं सोच सकता.

सआदत हसन मंटो के कोट्स
Quint Hindi
जब तक पेट और जिस्म की भूख है, मंटो जिंदा रहेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)