क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'अ बिलियन ड्रीम्स' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाई थी ठीक उसी तरह उनकी फिल्म ने भी पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरु कर दिया है.
इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा फीडबैक मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने ट्वीट कर के फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. यह कलेक्शन हिंदी, मराठी,तमिल,तेलुगू और इंग्लिश वर्जन को मिला कर दिया गया है.
सचिन की फिल्म ने पहले दिन 8.40 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म को भारत में 2400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और विदेशों में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.
क्या है फिल्म में
डायरेक्टर जेम्स अर्सकिन की ये फिल्म मास्टर ब्लास्टर के करियर के हाई पॉइंट्स को जानने का मौका देती है. सचिन की पर्सनल जिंदगी के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं और ये फिल्म पुरानी फुटेज और वीडियो के जरिए आपको उन्हें करीब से जानने का मौका दे रही है.सचिन इस फिल्म में एक नैरेटर और कमेंटेटर की भूमिका खुद निभा रहे हैं जो अपनी जिंदगी के बारे में सबकुछ बताते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)