ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन ने बताया, कब रिलीज होगी उनकी बायोपिक ‘अ बिलियन ड्रीम्स’

‘अ बिलियन ड्रीम्स’ सचिन के करियर के दौरान हुए तमाम उतार-चढ़ाव पर आधारित फिल्म है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. सचिन के जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' 26 मई, 2017 को रिलीज होने जा रही है.

सचिन ने सोमवार को अपने फैन्स को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जो सवाल हर कोई मुझसे पूछता है, उन सभी सवालों का जवाब ये रहा, तारीख अपने कैलेंडर में नोट कर लीजिए. फिल्म 26.05.17 को रिलीज होगी.

सचिन की इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स, बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स में जबरदस्त उत्‍साह है. शाहरुख से लेकर विराट कोहली तक बेसब्री से सचिन की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

सचिन ने 16 साल की उम्र में भारत की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान की जमीन से करियर की शुरुआत की थी. इसी सीरीज में नाक पर चोट लगने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. सचिन की यह फिल्म उनके करियर के दौरान हुए तमाम उतार-चढ़ाव पर आधारित है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब देखना है कि सचिन की इस फिल्म में क्रिकेट से हटकर कोई कहानी देखने को मिलेगी या सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×