ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जवानी जानेमन’ में सैफ 26 साल बाद फिर करेंगे ‘ओले-ओले...’

‘जवानी जानेमन’ पहले 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 31 जनवरी को रिलीज होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सैफ अली खान की नई फिल्म जवानी जानेमन में सैफ की 26 साल पुरानी फिल्म ये दिल्लगी का गाना ओले-ओले एक बार फिर सुनने को मिलेगा. फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया है. सैफ अपने पुराने हिट गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस फिल्म में सैफ काफी बोल्ड और बिदांस अंदाज में नजर आने वाले हैं. वहीं इस गाने में सैफ नागिन डांस से लेकर मुजरा तक करते दिख रहे हैं. 

1994 में रिलीज हुई सैफ की फिल्म ये दिल्लगी का ये गाना काफी हिट हुआ था. सैफ के फैंस आज भी उस गाने को याद करते हैं.

‘जवानी जानेमन’ एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. ‘जवानी जानेमन’ एक 40 साल के शख्स और उसकी बेटी की कहानी है. सैफ अकेले बिंदास जिंदगी जीते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी बदल जाती है जब एक लड़की की एंट्री होती है, जो ये दावा करती है कि वो उनकी बेटी है. फिर तब्बू की एंट्री होती हैं और शुरू होती है ढेर सारी कन्फ्यूजन.

इस फिल्म में सैफ और तब्बू 20 साल बाद साथ नजर आएंगें. दोनों आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में साथ दिखे थे.

तब्बू के साथ वापस काम करने पर सैफ ने कहा ‘तब्बू शानदार एक्टर हैं. उनका पार्ट काफी फनी है और मुझे खुशी है कि वो ये पार्ट शेयर करने के लिए तैयार हो गईं.’

'जवानी जानेमन' पहले 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 31 जनवरी को रिलीज होगी. इसे सैफ का प्रोडक्शन हाउस ब्लैक नाइट फिल्म्स भी प्रोड्यूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें- जवानी जानेमन’ ट्रेलर: रातोंरात पापा बन गए सिंगल सैफ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×