सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क(Sacnilk) के अनुसार फिल्म ने मंगलवार, 9 जनवरी को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
प्रशांत नील (Prashant Neel) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 90.7 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग की थी. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारण (Prithviraj Sukumaran) और श्रुति हासन(Shruti Hassan) प्रमुख भूमिकाओं में है.
पांच भाषाओं में रिलीज हुई रेबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार को रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है जिसको देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को दक्षिण अमेरिका और जापान में रिलीज करने का निर्णय लिया है. दक्षिण अमेरिका में फिल्म को स्पैनिश भाषा में रिलीज किया जाएगा.
अगर बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की करे तो सालार 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी जिसके बाद फिल्म की कमाई थोड़ी सुस्त पड़ी थी लेकिन नया साल आते ही फिल्म की कमाई ने फिर रफ्तार पकड़ ली है.
22 दिसंबर को रिलीज हुई सालार की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से थी. कई विश्लेषक मानते है कि डंकी के साथ रिलीज होने से सालार की कमाई में असर पड़ा. यहां तक की रिलीज के दौरान सिनेमाघरों में स्क्रीन शेयर करने को लेकर विवाद भी हुआ था. सालार के निर्माताओं ने कई सिनेमाघर मालिकों पर डंकी को ज्यादा तवज्जो देने का आरोप लगाया था.
केजीएफ सीरीज की फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील पहले ही फिल्म को दो हिस्से में बनाने की घोषणा कर चुके है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद नील फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी में लग गए है. फिलहाल फिल्म का दूसरा हिस्सा प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द उसकी शूटिंग शुरू होगी.
प्रभासअपनी फिल्म Kalki 2898 में व्यस्त है जो आने वाले कुछ महीनों में रिलीज हो सकती है जिसके बाद वो सालार पार्ट-2 की शूटिंग शुरू करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)