सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस गई है. एक हिंदू संगठन ने फिल्म के गाने को लेकर ऐतराज जताया है. हिंदू जनजागृति समिति को फिल्म के टाइटल सॉन्ग हुड़-हुड़ दबंग से आपत्ति है और उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.
फिल्म के इस गाने में सलमान खान डांस कर रहे हैं और उनके पीछे कई साधु भी डांस करते नजर आ रहे हैं. गंगा किनारे इस तरह सलमान का साधुओं के साथ डांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और उन लोगों का कहना है कि इस तरह से साधुओं को डांस करना शोभा नहीं देता. ये हमारी संस्कृति के खिलाफ है.
हिंदू जनजागृति समिति को गाने के एक सीन से भी ऐतराज है, जिसमें सलमान खान को ब्रह्मा, विष्णु और महेश आर्शीवाद देते हुए नजर आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि इस गाने के जरिए ऋषियों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है. वो लोग सलमान खान के साथ आपत्तिजनक तरीके से डांस कर रहे हैं, इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
‘दबंग 3’ दबंग फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है
‘दबंग 3’ दबंग फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. सलमान के फैंस दबंग 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दबंग सीरीज की पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी, फिल्म में सलमान का एक्शन उसके गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद 2012 में आई ‘दबंग 2’ इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा सलमान के साथ नजर आएंगीं, वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ का नया गाना रिलीज, ‘नैन जिसके हैं फरेबी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)