अमिताभ बच्चन ने एक जागरूक कंज्यूमर की तरह मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग पर सवाल उठाया है.
बिग बी ने कंपनी से प्रोडक्ट की शिकायत करते हुए कहा है कि उनके फोन की बैट्री कभी फुल चार्ज नहीं होती. दरअसल, बॉलीवुड के 'शहंशाह' सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 यूज करते हैं. इस स्मार्टफोन की बैट्री में फॉल्ट होने की खबर आई थी.
अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा है, ' मेरे पास सैमसंग नोट 7 है. बैट्री चार्ज को 60 फीसदी तक के लिए रेस्ट्रिक्ट कर दिया गया है. यह 100 फीसदी कब होगा? मि. सैमसंग प्लीज रिस्पॉन्ड करें. जरा जल्दी.'
खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
फोन में फॅाल्ट की खबर
सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया था, जिसके बाद इसमें ब्लास्ट होने की रिपोर्ट आने लगी.
इस सीरीज के कई फोन में खराबी होने की खबर आई थी. फोन में ब्लास्ट होने के मामले सामने आने के बाद कंपनी ने करीब 10 लाख से ज्यादा फोन वापस मंगाने का फैसला किया था. जल्द ही यूजर्स को नए स्मार्टफोन दिए जाएंगे. भारत में इसकी लॉन्चिंग पहले ही टाल दी गई है.
भारत सहित कई देशों की एयरलाइन्स कंपनियों ने भी यात्रियों से सैमसंग के फोन लेकर यात्रा न करने की अपील की थी. लेकिन अब भारतीय एयरलाइन्स से इस बैन को वापस ले लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)