ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल बेचारा : आज सुशांत होते क्या-क्या करते, संजना सांघी ने बताया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को रिलीज हो रही है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को रिलीज हो रही है. ये फिल्म डिस्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने क्विंंट से अपनी फिल्म और को- स्टार सुशांत सिंह के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए कई बातें बताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं सिर्फ 23 साल की हूं, फिल्म के रिलीज से पहले जो चीजें हुई वैसा, किसी के साथ नहीं होना चाहिए. मैं अब खुद को काफी मजबूत करती हूं और ईमानदारी और कड़ी मेहनत पर भरोसा रखती हूं.  अब इस तरह की चीजों से मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे खुद पर भरोसा है. 
संजना सांघी

सुशांत के साथ शूटिंग के दिनों को याद करते हुए संजना बताती हैं , कि किस तरह उन्होने शूटिंग के दौरान उनकी मदद की. एक नए कलाकार के तौर पर उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे एक्टिंग में काफी टिप्स भी दिए. सुशांत की तारीफ करते हुए संजना ने कहा कि वो बिना बोले ही समझ जाते थे कि मेरे अंदर क्या चल रहा है.

यहीं नहीं संजना ने अपनी फिल्म के ट्रेलर के हिट होने पर कहा कि ‘अगर सुशांत होते और कोरोना जैसे पैंडेमिक के टाइम पर भी जिस तरह से हमारी फिल्म का ट्रेलर हिट हुआ तो वो मुझे मैसेज करते और बोलते..रॉक स्टार या कहते कि नर्वस है..’

वहीं संजना सांघी ने दो साल पहले सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ लगे मीटू के आरोपों पर कहा-

हम लोगों ने शुरुआत में तो इसके बारे में कुछ सोचा ही नहीं हम लोग अपने काम में बिजी थे. लोगों को जो कहना था वो कह रहे थे हम लोग अपने काम में लगे थे. 

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदकुशी से मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये खबरें शेयर होने लगीं. कई यूजर्स ने संजना सांघी को भी टारगेट किया.

संजना और सुशांत की फिल्म ‘किजी और मैनी’ अब ‘दिल बेचारा’ नाम से रिलीज हो रही है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े थियेटर की वजह से डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को डिजिटली रिलीज करने का तय किया है. फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है.

ये भी पढ़ें- सुशांत पर लगे MeToo के आरोपों पर संजना बोलीं-मेरे साथ कुछ नहीं हुआ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×