ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sargam Koushal ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, 21 साल बाद भारत के पास खिताब

Sargam Koushal को लास वेगास में आयोजित एक समारोह में मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुनिया के 63 देशों के सुंदरियों की पछाड़ते हुए 21 साल बाद भारत के पास ये खिताब आया है. सरगम कौशल को लास वेगास में आयोजित एक समारोह में मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया गया.

मिसेज इंडिया पेजेंट ने इंस्टाग्राम पर खबर साझा करते हुए लिखा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!"

कौन हैं सरगम?

सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं उनके पति नेवी में हैं. सरगम आंध्रप्रदेश विशाखापट्टनम के एक स्कूल में पहले टीचर थी, 2018 से वो माडलिंग कर रही हैं. इसी साल उन्होंने मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. खिताब अपने नाम करने के बाद सरगम ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह ताज जीतकर कितनी खुश हैं.

0

21 साल बाद मिला भारत को खिताब

बता दें कि ये खिताब भारत को करीब 21 साल के बाद मिला है, इससे पहले डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल जीता था. अदिति ये क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. अदिति ने कई फिल्मों में भी काम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×