देश की मशहूर कोरियाग्राफर सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सरोज खान ने अपने करियर में 2 हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया. सरोज खान ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक को डांस सिखाया.
सरोज खान के हिट गाने?
एक दो तीन चार
1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब का ये गाना आज भी हिट. इस गाने पर थिरकती माधुरी को डांस स्टेप्स सिखाने वाली सरोज खान ही थीं. इस गाने को उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया था.
धक-धक करने लगा
फिल्म बेटा में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया ये गाना आज भी लोगों को याद है, इस गाने पर डांस करती माधुरी को ये अदाएं सिखाने वाली सरोज खान ही थीं.
बाजीगर-ये काली-काली रातें
फिल्म ‘मिस्टर इंडिया ‘के गाने हवा-हवाई पर अपने डांस से लोगों दीवाना बनाने वाली श्री देवी के इस डांस नंबर को कोरियोग्राफ करने वाली सरोज खान ही थीं.
सरोज खान ने माधुरी दीक्षित को कई फिल्मों में कोरियोग्राफ किया. 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ का खाना चोली के पीछे गाना उस दौर के सबसे हिटा गानों में से एक था और साथ ही क्रंट्रोवर्शियल भी, जिसको लेकर काफी हो हल्ला मचा था.
फिल्म ‘देवदास’ में जब पहली बार माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने एक साथ ताल से ताल मिलाया, तो इनको भी डांस सिखाने वाली सरोज खान ही थीं. फिल्म का ये गाना ‘डोला रे डोला’ बॉलीवुड के बेस्ट गानों में से एक है.
फिल्म कलंक में सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के साथ-साथ आलिया भट्ट को भी कोरियोग्राफ किया. फिल्म का गाना ‘तबाह हो गए’ काफी हिट हुआ था.
ये भी पढ़ें- मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डिऐक अरेस्ट से निधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)