ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोज खान ने बनाए थे माधुरी की 'धक-धक' से श्रीदेवी की 'हवा-हवाई' तक

फिल्म कलंक में सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के साथ-साथ आलिया भट्ट को भी कोरियोग्राफ किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की मशहूर कोरियाग्राफर सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सरोज खान ने अपने करियर में 2 हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया. सरोज खान ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक को डांस सिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरोज खान के हिट गाने?

एक दो तीन चार

1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब का ये गाना आज भी हिट. इस गाने पर थिरकती माधुरी को डांस स्टेप्स सिखाने वाली सरोज खान ही थीं. इस गाने को उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया था.

धक-धक करने लगा

फिल्म बेटा में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया ये गाना आज भी लोगों को याद है, इस गाने पर डांस करती माधुरी को ये अदाएं सिखाने वाली सरोज खान ही थीं.

0

बाजीगर-ये काली-काली रातें

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया ‘के गाने हवा-हवाई पर अपने डांस से लोगों दीवाना बनाने वाली श्री देवी के इस डांस नंबर को कोरियोग्राफ करने वाली सरोज खान ही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोज खान ने माधुरी दीक्षित को कई फिल्मों में कोरियोग्राफ किया. 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ का खाना चोली के पीछे गाना उस दौर के सबसे हिटा गानों में से एक था और साथ ही क्रंट्रोवर्शियल भी, जिसको लेकर काफी हो हल्ला मचा था.

फिल्म ‘देवदास’ में जब पहली बार माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने एक साथ ताल से ताल मिलाया, तो इनको भी डांस सिखाने वाली सरोज खान ही थीं. फिल्म का ये गाना ‘डोला रे डोला’ बॉलीवुड के बेस्ट गानों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म कलंक में सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के साथ-साथ आलिया भट्ट को भी कोरियोग्राफ किया. फिल्म का गाना ‘तबाह हो गए’ काफी हिट हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×