ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को SC से राहत, गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते तक रोक

राज कुंद्रा को अदालत ने पॉर्न फिल्म रैकेट से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) द्वारा अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. अदालत ने उन्हें पॉर्न फिल्म रैकेट से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी से चार सप्ताह की सुरक्षा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुंद्रा द्वारा पॉर्न फिल्म रैकेट मामले में मुंबई पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था. उच्च न्यायालय द्वारा राहत से इनकार करने के बाद कुंद्रा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

राज कुंद्रा ने अदालत से अग्रिम जमानत मांगी, जिसमें अदालत ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद, उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि उन्हें मामले में कथित तौर पर फंसाया गया था.

पुलिस ने पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. मुंबई के कोर्ट ने 20 सितंबर को उन्हें जमानत दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×