ADVERTISEMENTREMOVE AD

Selfiee Review: कॉमेडी के साथ एक्शन- कैसी है अक्षय कुमार की 'सेल्फी'?

Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंबे समय बाद अक्षय कुमार आखिरकार ऐसे रोल में वापस आए हैं, जो उनके टैलेंट और उनकी स्टार पावर को सूट करता है. राज मेहता की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee), मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है, जिसमें दो असंभावित विरोधी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार का रोल प्ले किया है, जिसमें उनकी कुछ रियल-लाइफ सफलताओं को भी शामिल किया गया है.

Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

सेल्फी के एक सीन में अक्षय कुमार.

(फोटो: यूट्यूब)

विजय का रो प्ले करते हुए, अक्षय अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ अपने जॉनर एक्शन 'कॉमेडी' में वापस लौट आए हैं.

फिल्म में उन्हें ऐसा सेलिब्रिटी दिखाया गया है, जो ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके सिंगर्स से भी ज्यादा भीड़ इकट्ठी कर सकता है. हालांकि, फिर आती है एक मुश्किल. अपनी पत्नी (डायना पेंटी) के साथ देश छोड़ने से पहले उन्हें भोपाल में क्लाइमेक्स सीन शूट करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी.

Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म सेल्फी के एक सीन में अक्षय कुमार.

(फोटो: यूट्यूब)

ये हमें कहानी में दूसरे हीरो 'ओम प्रकाश' (या दोनों विलेन हैं?) के पास ले आती है. इस किरदार को इमरान हाशमी ने ईमानदारी से निभाया है. ओम प्रकाश भोपाल आरटीओ में सब-इंस्पेक्टर हैं और विजय के बड़े फैन भी हैं.

फिल्म की मूल कहानी मलयालयम फिल्म से ही ली गई है, लेकिन फिल्म देखने पर दूसरी बॉलीवुड फिल्में 'एन एक्शन हीरो' और 'फैन' के साथ भी कुछ समानताएं देखने को मिल सकती हैं.

हालांकि, फिल्म में ये साफ हो जाता है कि ओरिजिनल के उलट, ये फिल्म स्टार के फेवर में जाती है. शायद ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आजकल #BoycottBollywood जैसे हैशटैग जंगल में आग की तरह फैलते हैं.
Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

सेल्फी में इमरान हाशमी ने ईमानदारी के साथ प्ले किया है.

(फोटो: यूट्यूब)

गलतफहमी और अहंकार के कारण एक स्टार और उसके फैन के बीच खेल शुरू हो जाता है. स्टार और फैंस के बीच के रिश्ते, सेलिब्रिटी की लोकप्रियता और फैंस का अपने स्टार को पूजना जैसी बातों पर टिप्पणी करना व्यर्थ लगता है.

0

'सेल्फी' सितारों के अपमान और सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर व्यंग्य नहीं करती है, बल्कि ये जैसा है, वैसा ही दिखाती है. 'एन एक्शन हीरो' से पहले के समय में, ये काम कर सकता था, लेकिन अभी ये कम लगता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि फिल्म में ह्यूमर नहीं है - कई जोक्स और कॉमिक टाइमिंग शानदार हैं.

Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म सेल्फी का एक सीन

(फोटो: यूट्यूब)

फिल्म में एक एक्टर सूरज दीवान (अभिमन्यु सिंह) भी हैं, जो एक वक्त पर विजय जैसे स्टार थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ 'कार एड्स' और 'पिताजी' जैसी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. उन्हीं के किरदार के जरिये हमारी मुलाकात होती है कुशा कपिला से.

कुशा कपिला अपने रोल में शानदार हैं. उन्हेंने स्क्रिप्ट को अपनी पर्सनैलिटी से और संवार दिया है. एक और एक्टर जिसकी तारीफ होनी चाहिए, वो हैं नुसरत भरूच. ओम की पत्नी मिंडी के रोल में, वो शानदार हैं.

ह्यूमर की बात हो ही रही है तो मेघना मलिक का भी जिक्र आना चाहिए, जिनके टैलेंट को पूरी तरह से निचोड़ा नहीं गया. हालांकि, वो जब भी स्क्रीन पर होती हैं, तो शानदार ही लगती हैं.
Selfiee Review: 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म सेल्फी का एक सीन

(फोटो: यूट्यूब)

फिल्म थोड़ी लंबी भी लगती है. फिल्म के दोनों हीरो के अलावा, बाकि किरदारों को ज्यादा समय नहीं मिलता. 'सेल्फी' और शानदार हो सकती थी, लेकिन फिल्म ने ये मौका गंवा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×