बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपना चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को दे दिया है. शाहरुख ने ये इमारत बीएमसी को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया है, जिसमें वो चाहते हैं कि बुजुर्गों और बच्चों को रखा जाए. शनिवार को बीएमसी इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर दी.
बीएमसी ने ट्विटर पर लिखा है.
हम शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपनी चार मंजिला इमारत हमारी मदद के लिए दिया है, जिसे बच्चों और महिलाओं को क्वॉरंटीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
सलमान-अक्षय ने भी की मदद
बॉलीवुड के तमाम स्टार्स इस वक्त लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का डोनेशन दिया है, तो वहीं सलमान खान भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. कोरोना लॉकडाउन के चलते इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है, जिस वजह से इन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से इन मजदूरों की मदद करना चाहते हैं.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 28 मामले मुंबई में हैं, 15 ठाणे जिले में, 1 अमरावती में, 2 पुणे में और 1 पिंपरी-चिंचवड़ में. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2650 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 2902 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड 19: महाराष्ट्र में एक दिन में 47 केस, अब तक 537 मामले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)