ADVERTISEMENTREMOVE AD

पठान विवाद के बीच शाहरुख बोले- "दुनिया कुछ भी कर ले...हम सब जिंदा हैं"

Shah Rukh Khan: "मैंने कहीं पढ़ा कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पठान विवाद के बीच शाहरुख खान ने कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. शाहरुख खान रानी मुखर्जी के साथ कोलकाता पहुंचे. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी सितारों का जोरदार स्वागत करती नजर आईं. इसके अलावा जया बच्चन, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने. फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय रखी. और अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर क्या बोले शाहरुख खान? - मार्डन जमाने पर सोशल मीडिया पर बात करते हुए किंग खान अपने अंदाज में कहते हैं, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है. कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं. आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है. पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले. मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं. सब जिंदा हैं.'

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान ने कहा कि,

सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से चलता है, जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है. मैंने कहीं पढ़ा कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है. इस तरह के प्रयास कलेक्टिव नैरेटिव पैदा करते हैं, जो इसे विभाजनकारी और विनाशकारी बनाते हैं.

क्यों हो रही है पठान पर कंट्रोवर्सी? - 12 दिसंबर को पठान का पहला गाना बेर्शम रंग रिलीज हुआ था. गाने में दीपिका पादुकोण को बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ऑरेंज रंग की बिकीनी में नजर आईं. उनके हाव-भाव को लेकर गाने की काफी आलोचना हुई, लेकिन इसी बीच इस आग को हवा तब मिली जब इसे भगवा बिकीनी का नाम दिया गया और इसी वजह से फिल्म को बैन करने और इसके बायकॉट की मांग बढ़ती गई.

0

बता दें कि 22 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 शॉर्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी. उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें