ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Jawan' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, शाहरुख की फिल्म भारत में 300 करोड़ पार

Jawan के तमिल और तेलुगूवर्जन ने रिलीज़ के पांचवें दिन तक 30 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Sha Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) एक-के-बाद-एक रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. खबरों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पर कर लिया है. 'जवान' से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया हैं. फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जवान' के तमिल और तेलुगू वर्जन ने रिलीज के पांचवें दिन तक 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब तक फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 316.16 करोड़ रुपये हो गया है.

खबरों के मुताबिक 'जवान' दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. महज 4 दिन में ही 'जवान' ने 520.79 करोड़ की कमाई कर ली थी.

मुख्य कलाकारों के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि भी हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो रोल निभाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×