ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान फिर छोटे पर्दे पर: TEDTalks शो से नई शुरुआत

शाहरुख कुछ हट-के करने जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन टेलीविजन को अब बदलाव जरूरत है और लगता है, शाहरुख इस बदलाव को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जी हां, शाहरुख जल्द ही छोटे पर्दे पर एक बार फिर दिखाई देने जा रहे हैं. शाहरुख अब वीडियो सीरीज TEDTalks के शो पर दिखेंगे. शाहरुख खान का सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है, अपने इस हुनर को जब वो फिल्मों में इस्तेमाल करते हैं जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. और अब इस नए फॉर्मेट के शो में शाहरुख अगर सीधे लोगों से बात करेंगे तो यकीनन ये हिट होगा.

TED मतलब Technology, Entertainment और Design, इन्हीं तीनों को आधार बना कर पूरा शो डिजाइन किया गया है. यह शो अलग-अलग जगहों और लोगों की समस्याओं पर आधारित होगा.

इससे पहले शाहरुख का टीवी अनुभव थोड़ा खट्टा-मीठा रहा है. पांचवी पास और केबीसी जैसे शो को वो होस्ट कर चुके हैं लेकिन टीआरपी के मामले में थोड़ी मार खानी पड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख इस शो के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. शाहरुख कहते हैं कि,

TEDTalks एक ऐसे शो का कॉन्सेप्ट है जिस पर शायद पहले कभी काम नहीं किया गया है. मैं ऐसे कॉन्सेप्ट पर जरूर काम करना चाहूंगा. लोग अपनी कहानियां शेयर करेंगे, इसमें एजुकेशन, हेल्थ महिला सशक्त‍िकरण, गंभीर बीमारियां, एंवॉयरमेंट जैसे देश विदेश के कई मुद्दे शामिल होंगे. TEDTalks की पूरी टीम इस शो को हिंदी और इंग्लिश स्पीकर्स के साथ बनाने की तैयारी में हैं और यह एक बेहतरीन शो होगा.
शाहरुख खान, अभिनेता

हम तो यही कहेंगे , बेस्ट ऑफ लक खानसाहब.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×