ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बहुत गलतियां कीं लेकिन फिर भी गौरी ने संभाला" शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल

Gauri Khan शाहरुख की पहली क्रश हैं. पहली बार पार्टी में मिले थे तभी सोच लिया था- 'एही कुड़ी लेनी है'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सबसे पंसदीदा और चहेते कपल्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को 3 दशक से ज्यादा समय बीत चुका है.उनकी शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी. लेकिन आज भी वह हर व्यक्ति के लिए एक आइडियल कपल हैं. शाहरुख ने एक बार बताया था कि उनसे कई गलतियां हुई लेकिन फिर भी उनकी पत्नी गौरी ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. वह हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल हाल ही में इंस्टाग्राम पर शाहरुख के 2018 के शो 'दस का दम' से एक किल्प वायरल हुई है. यह किल्प इस शो के सीजन 3 के फिनाले से है, जिसे अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. इस एपिसोड में अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं.

इस पुरानी क्लिप में शाहरुख को इंटीरियर डिजाइनर-पत्नी गौरी खान से मिले समर्थन के बारे में खुलकर बात करते हुए देखा गया. इस क्लिप में उन्होंने कहा था; 'मुझे लगता है गौरी ने बहुत संभाला है यार. बहुत गलतियां की हैं, बहुत बद्तमीजियां की हैं...बहुत घटियापन किया है, लेकिन कहीं ना कहीं पर उसने चुप रह के मुझको बहुत संभाला है.'

शो के दौरान ही शाहरुख और गौरी के पुराने दिनों का एक माॅन्टाज दिखाया गया. जिसमें उनकी पुरानी तस्वीरों सहित उनका एक होली का वीडियो क्लिप भी दिखाया गया.

गौरी खान शाहरुख की पहली क्रश थीं. जब वह पहली बार पार्टी में मिले थे तभी उन्होंने सोच लिया था कि; 'एही कुड़ी लेनी है.' फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

पिछले हफ्ते शाहरुख और गौरी चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और पत्नी डिएन पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी में नजर आए थे. दोनों ने शादी में खूब डांस किया था. वह डांस फ्लोर पर डिएन के साथ नजर आए. तीनों ने एपी ढिल्लों के गाने दिल नू पर एक साथ डांस किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×