बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्म दिन मना रहे हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड का वो नाम जिसकी पहचान पूरी दुनिया में हिंदी फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारे के रूप में होती है. तीन दशकों से बॉलीवुड पर राज करने वाले किंग खान की पहचान इतने बड़े सितारे के रूप में यूं ही नहीं है. शाहरुख खान कई सुपरहिट फिल्मों के अलावा कुछ ऐसी फिल्मों में नजर आए हैं, जिनमें उन्होंने गेस्ट रोल निभाया है. बतौर अतिथि नजर आने के बावजूद उनकी इस भूमिका को बेहद पसंद किया गया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर पेश हैं SRK के कुछ दमदार कैमियो.
'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख के छोटे से रोल को काफी पसंद किया गया है. ये उनके सबसे ज्यादा पसंद किए गए कैमियो में से एक है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)