बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मंगलवार 20 सितंबर को मन्नत में 'गणपति बप्पा' का स्वागत किया. ब्लॉकबस्टर 'जवान' के एक्टर ने अपने मुंबई स्थित आवास मन्नत में उत्सव की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की.
भगवान गणेश की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख ने अपने फैंस को गणेश उत्सव हार्दिक शुभकामनाएं दी.
उन्होंने लिखा, "गणपति बप्पा जी का घर में स्वागत है. आपको और आपके परिवार को भगवान गणेश का सम्मान करने वाले एक शानदार दिन की शुभकामनाएं. भगवान गणेश हम सभी को खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खाने के लिए ढेर सारे मोदक प्रदान करें."
शाहरुख को आखिरी बार फिल्म निर्देशक एटली की फिल्म जवान में देखा गया था, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़े.
शाहरुख आगे राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी में नजर आएंगे. फिल्म के इसी साल दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)