सेंसर बोर्ड ने शाहरख खान-अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल ' के ट्रेलर में उपयोग हुए एक शब्द पर आपत्ति दर्ज की है. इस बारे में शाहरुख का कहना है कि फिल्म में कुछ भी अपमानजनक नहीं है.
फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने टीवी पर इस फिल्म के प्रचार के लिए चलाए जा रहे ट्रेलर से एक शब्द ‘इंटरकोर्स’ हटाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि यह शब्द वह फिल्म में तभी रहने देंगे जब उन्हें इसके समर्थन में एक लाख मतदान प्राप्त होगा. इस बारे में जब शाहरख खान से पूछा गया तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘‘ मैं 18 साल से कम का हूं और मैं मतदान नहीं कर सकता हूं.”
शाहरुख ने मीडिया को ईद और उनकी बॉलीवुड यात्रा के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने अपने प्रशंसकों को वादा किया कि फिल्म बहुत ही शानदार होगी.
उन्होंने कहा, ' ' मुझे यह कहने की जरुरत नहीं हैं लेकिन इम्तियाज, मेरे और अनुष्का के साथ ही इस फिल्म में शामिल सभी लोग अपनी फिल्मों में कभी अपमानजनक नहीं हो सकते.” उन्होंने अपने 25 साल के फिल्मी करियर के बारे में कहा कि इतने लंबे समय तक उन्हें बर्दाश्त करने के लिए वो दर्शकों के शुक्रगुजार हैं. शाहरुख एक अच्छे बुक रीडर भी हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो आजकल महाभारत पढ़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)