ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से जंग में लोगों की मदद कर रहे शाहरुख खान, वीडियो वायरल

इस कंसर्ट का मकसद कोरोना वायरस महामारी के दौर में 100 से ज्यादा संगठनों को सपोर्ट करना है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड स्टार्स भी अपने घरों में हैं और उनका अलग-अलग टैलेंट भी देखने को मिल रहा है. सुपस्टार शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ गाना गाते नजर आए. 3 मई को बॉलीवुड के कई बड़े सितारे फंड जुटाने के लिए ‘I for India’ कंसर्ट में नजर आए, इस कंसर्ट के दौरान शाहरुख गाना गाते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख वीडियो शेयर करते हुए लिखा

अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा. अबराम कह रहा है कि पापा बहुत हो गया. पर सब सही हो जाएगा.

शाहरुख के गाने के बोल भी बड़े मजेदार हैं- ‘ 'आंखें खुलीं, पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार, सब सही हो जाएगा'.बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया, मुर्गी या अंडा, पहले क्या आया, देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है, अब ये एसआरके सिंगर भी बन रहा है.

शाहरुख खान जहां गाना गा रहे हैं, वहीं बीच में उनके बेटे अबराम भी डांस करते नजर आ रहे हैं.

इस कंसर्ट का मकसद कोरोना वायरस महामारी के दौर में 100 से ज्यादा संगठनों को सपोर्ट करना है और उनके लिए पैसे जुटाना है. ये संगठन लोगों को खाना और जरूरी चीजें मुहैया करा रहे हैं. कंसर्ट आयोजकों के मुताबिक, इस पैसे से ऐसे लोगों की मदद की जाएगी जिनके पास अब काम नहीं है, घर नहीं है और वो नहीं जानते की उन्हें अगला निवाला कहां और कैसे मिलेगा. इस शो में सिंगिंग, डांसिंग, स्पीच से लेकर स्टैंडअप कॉमेडी तक पेश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : सेना के फ्लाई पास्ट पर क्या सोचते हैं देश के ‘कोरोना वॉरियर्स’?

इस कंसर्ट के दौरान शाहरुख खान और आमिर खान ने गाना गाया तो प्रियंका चोपड़ा ने कविता सुनाई.

ये भी पढ़ें- जब शाहरुख,आमिर,ऋतिक जैसे सितारे फंड जुटाने के लिए आए एक साथ । Live

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×