ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख बोले- मैं मुस्लिम,पत्नी हिंदू मेरे बच्चे हिंदुस्तानी 

शाहरुख ने कहा कि उनके घर में कोई धर्म नहीं थोपा जाता. वे हर धर्म का त्योहार मनाते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहरुख ने एक बार फिर कहा है कि उनके घर पर धर्म के बारे में चर्चा नहीं होती. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे फॉर्म भरने के वक्त धर्म वाले कॉलम में भारतीय लिखते हैं. शनिवार को ‘डांस प्लस 5’ के सेट पर पहुंचे शाहरुख ने कहा, '' हमने कोई हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की. मेरी बीवी हिंदू है. मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं वो हिंदुस्तान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेट पर शाहरुख के इस बयान पर तालियां बजती रहीं. शाहरुख ने अपने बच्चों के बारे में कहा

जब वो स्कूल गए तो स्कूल में वो भरना पड़ता है कि रिलीजन क्या है. तो जब मेरी बेटी छोटी थी, उसने आके पूछा भी मुझसे एक बार, ‘पापा हम कौन से रिलीजन के हैं? मैंने उसमें ये लिखा कि हम इंडियन ही हैं यार, कोई रिलीजन नहीं है और होना भी नहीं चाहिए.
0

शाहरुख ने कहा,हमारे घर पर हिंदू-मुस्लिम चर्चा नहीं होती

शाहरुख ने कहा ‘’हमने कभी घर में हिंदू-मुस्लिम का जिक्र नहीं किया. मेरी पत्नी हिंदू हैं. मैं मुस्लिम हूं और मेरे बच्चे हिन्दुस्तान’’. शाहरुख ने कहा कि उनके घर में कोई धर्म नहीं थोपा जाता. वे हर धर्म का त्योहार मनाते हैं. बच्चों के नाम भी ऐसे रखे गए हैं जो पूरे भारत में चलते हैं. बेटे का नाम आर्यन और बेटी का नाम सुहाना है. बच्चो के नाम से खान हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख ने कहा, “मैं इस तरह का धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं कि पांच बार नमाज अदा करूं. लेकिन इस्लामी हूं. मैं इस्लाम की खूबियों में विश्वास करता हूं. मैं इसे एक अच्छा धर्म और अच्छा अनुशासन मानता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल में सीएए पर न बोलने के लिए भी शाहरुख की आलोचना हुई थी. कई फैन्स का कहना था कि उन्हें सीएए पर मुंह बंद नहीं रखना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×