ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर किया केस, क्या है वजह ?

Taarak Mehta Ka Ooltah के निर्माताओं ने पहले दावे को खारिज कर दिया था कि उन्होंने बकाया नहीं चुकाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के सबसे मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स की मुसीबत बढ़ गई है. क्योंकि सालों तक इस शो से जुड़े रहने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. शैलेश लोढ़ा ने निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पिछले साल अप्रैल में शैलेश ने मेकर्स से अनबन के चलते शो तारक मेहता को अलविदा कह दिया था. शैलेश को शो छोड़े एक साल हो गया, लेकिन शो के निर्माता असित मोदी ने कथित तौर पर उनका बकाया नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोढ़ा ने मार्च में TMKOC के निर्माता असित मोदी के खिलाफ उनके बकाया भुगतान के लिए शिकायत दर्ज की थी, और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया था. लोढ़ा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) भी पहुंचे थे. इस मामले में सुनवाई मई में होनी है. लोढ़ा इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना किया है, और कहा, "मामला विचाराधीन है और अदालत के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा.

मेकर्स ने भी कुछ बोलने से किया मना 

तारक मेहता उल्टा चश्मा के मेकर्स अतिस मोदी ने भी इस केस में कुछ भी बोलने से मना किया है. हालांकि, शो के प्रोजेक्ट हेड ने कहा - कहने के लिए ऐसा बहुत कुछ नहीं है जो पहले नहीं कहा गया हो. शैलेश लोढ़ा एक परिवार की तरह ही रहे हैं. जब वह चले गए तो हमने उसका सम्मान किया. और कई अवसरों पर ईमेल और टेलीफोन के माध्यम से हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने के लिए कार्यालय आएं और अपना बकाया ले जाए. हमने उनका भुगतान देने से कभी मना नहीं किया.

हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है. इसमें कौन सा इश्यू है? इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता? हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी सैलरी देने से इनकार नहीं किया. हमने उनसे पेपर साइन करने के बाद सैलरी ले जाने के बारे में उन्हें इंफॉर्म कर दिया है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×