ADVERTISEMENTREMOVE AD

शकुंतला देवी:कंप्यूटर से तेज विद्या,मैथ्स और कॉमेडी में भी मास्टर

ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
मैथ्स में रुल्स नहीं है सिर्फ जादू है. तैयार हों मेरे बेस्ट फ्रेंड मैथ से दोस्ती करने के लिए...

विद्या बालन की नई फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर इसी लाइन से शुरू होता है. ट्रेलर में विद्या का अलग ही अंदाज दिख रहा है. कभी वो मैथ के कैलकुलेशन सॉल्व करती दिख रही हैं, तो कभी एक मां के रोल में अपनी बेटी के लिए करियर छोड़ने वाली औरत. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैसे मैथ्स के मास्टर्स के बारे में सोचकर हमारे दिमाग में यही ख्याल आता है, कि कोई बहुत सीरियस शख्स होगा. और वो भी ह्यूमन कंप्यूटर’ शकुंतला देवी के बारे में. लेकिन इस ट्रेलर में विद्या  डांस, ड्रामा और कॉमेडी सबकुछ करती दिख रही हैं. 

ये फिल्म शकुंतला देवी पर बनी है, जिन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया. 'ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से मशहूर शकुंतला मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं.

कन्नड़ परिवार में जन्मीं शकुंतला देवी बचपन से ही मैथ्स में काफी तेज थी. उनके पिता को बेटी का ये टैलेंट तीन साल की उम्र में ही पता चल गया था. 4-5 साल की उम्र से ही शकुंतला देवी ने मैथ्स प्रॉबल्म को सॉल्व कर परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में परफॉर्म किया था. शकुंतला देवी के लिए मैथ्स की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम भी छोटी थी. 13 डिजिट के मल्टीप्लिकेशन से लेकर किसी भी नंबर का क्यूब रूट निकालना, उनके लिए बांए हाथ का खेल था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×