फेमस फिल्मस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने कर्नाटक के एक डॉक्टर केजी गुरुप्रसाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
श्रुति के अनुसार, गुरुप्रसाद नाम का ये डॉक्टर कई दिनों से उनका पीछा कर रहा है और उन्हें गंदे मैसेज भेज रहा है. इतना ही नहीं उसने श्रुति को जान से मारने की धमकी भी दी है. डॉक्टर ने कहा है कि अगर उसे श्रुति के पास आने का मौका मिला, तो वह उसे चाकू मार देगा .
डीटीनेक्स्ट की खबर के मुताबिक, श्रुति ने बुधवार को चेन्नई के साइबर क्राइम सेल में अपने एजेंट प्रवीन एंटोनी के जरिए शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में कहा गया है कि- गुरुप्रसाद उन्हें 7 सितंबर 2016 से आपत्तिजनक मैसेज सोशल नेटवर्किंग साइट, ‘ट्विटर’ पर भेजकर उन्हें परेशान कर रहा है. श्रुति के अनुसार, मैसेज इतने आपत्तिजनक है कि उन्हें सबके सामने बताया भी नहीं जा सकता. श्रुति के द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में मैसेज के स्क्रीनशॉट भी दिए गए हैं. गुरुप्रसाद हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कर्नाटक में डॉक्टर हैं.
साल 2013 में भी श्रुति हासन पर मुंबई में उनके घर में हमला हुआ था. इन सभी घटनाओं से श्रुति हासन काफी डरी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)