ADVERTISEMENTREMOVE AD

विक्रम बत्रा को जन्मदिन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तरह किया याद

‘शेरशाह’ की शूटिंग कारगिल की पहाड़ियों में हुई है, सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल विजय के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा को उनके जन्मदिन पर अलग अंदाज में याद किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अगली फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'शेरशाह', इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे है. यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘शेरशाह’ की ज्यादातर शूटिंग कारगिल की पहाड़ियों में हुई है, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

लेफ्टिनेंट विक्रम कारगिल लड़ाई के दौरान छुट्टी पर थे, जब उनके दोस्तों ने उनसे कहा था विक्रम संभलकर रहना कारगिल वॉर छिड़ गई है. विक्रम ने यही कहा था कि या तो पहाड़ी पर तिरंगा फहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा.

7 जुलाई 1999 को शहीद हुए विक्रम बत्रा

19 जून, 1999 को कैप्टन विक्रम बत्रा के नेतृत्व में भारतीय सेना ने दुश्मन की नाक के नीचे से 5140 प्वाइंट पर कब्जा कर लिया. बत्रा 7 जुलाई 1999 को इस मिशन के शुरुआती घंटों में दुश्मन के जवाबी हमले के दौरान घायल हुए एक अधिकारी को बचाने के प्रयास में भारतीय सेना की एक टुकड़ी का कमान संभाले हुए थे. इसी मिशन में बत्रा दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×