ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटी सी उम्र...'बालिका वधु' के दोनों कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला, प्रत्यूषा नहीं रहे

बालिका वधु के दोनों कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे. पहले प्रत्यूषा और अब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब कभी हम टीवी के सुपरहिट सीरियल ' बालिका वधु' की बात करते है, तो जुंबा पर सिर्फ एक ही नाम आता है, आनंदी और शिव.. जी हा हम बात कर रहे है देश के सबसे चर्चित सीरियल 'बालिका वधु' की, जिसमे प्रत्यूषा बनर्जी ने बड़ी आनंदी का किरदार निभाया था. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ने शिव का किरदार. लेकिन प्रत्यूषा के निधन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का दुनिया से इस तरह चले जाना हर किसी को सदमा दे गया है..टीवी पर सबसे मशहूर शिव और आनंदी की जोड़ी अब टूट चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरियल में दर्शकों ने इन दोनों की जोड़ी को खूब पंसद किया था. हांलाकि, ये दोनों सीरियल में कम समय के लिए नजर आए थे. सिद्धार्थ आठ साल पहले टीवी शो बालिका वधु में नजर आए थे.

खुदकुशी से हुई प्रत्यूषा की मौत

बता दें, 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा बनर्जी की निधन की खबर आने पर पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया था, हर कोई हैरान और आहत था, कि ऐसा कैसे हो गया. प्रत्यूषा की मौत को आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन माता-पिता का दावा है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ. वो आज भी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं.

बालिका वधु के दोनों कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे. पहले प्रत्यूषा और अब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

आनंदी के किरदार में अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी

File Photo

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ का निधन

सिद्धार्थ की बात करें तो इन्होंने टीवी शो बालिका वधु से लोगों के दिल में जगह बनाई थी. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 का खिताब जीता था. इसके साथ वो साल 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां भी नजर आए थे. हाल में सिद्धार्थ को बिग बॉस OTT और डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने में भी देखा गया था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें, सीरियल बालिका वधु के तीन पसंदीदा किरदार अब इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी और सुरेखा सीकरी पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 40 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ इन दिनों अपने करियर के पीक पर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×