‘कभी तो नजर मिलाओ’ और ‘लिफ्ट करा दे’ जैसे गानों से भारत में अपनी गायकी का जलवा बिखेरने वाले पाकिस्तानी गायक अदनान सामी नए साल पर तोहफे के रूप में भारतीय नागरिकता मिलने पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि लंबी यात्रा के बाद आखिरकार वह घर लौट ही आए हैं.
अदनान ने 1982 की फिल्म ‘गांधी’ के एक संवाद के जरिये ट्विटर पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया. अदनान ने ट्विटर पर लिखा है कि “मैंने काफी लंबी यात्रा की है और अब मैं घर लौट आया हूं.”
आपको बता दें कि सामी 13 मार्च, 2001 को पर्यटक वीजा पर पहली बार भारत आए थे. भारतीय उच्चायोग ने उनका वीजा एक साल की वैधता के साथ जारी किया था. जिसे बाद में समय के साथ बढ़ाया गया.
उन्होंने 26 मई, 2015 को केंद्र से मानवीय आधार पर इस देश में उनके दर्जे को कानूनी रूप देने का अनुरोध किया था.
सामी को शुक्रवार को भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र दिया गया. उन्होंने ट्विटर पर यह प्रमाणपत्र साझा करते हुए लिखा, “एक नई शुरुआत, नया अहसास, नया प्रेम, नया देश, जय हिंद.”
बीते साल आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी अदनान सामी का गाना ‘भर दो झोली’ सुपरहिट रहा था. बहरहाल भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अदनान सामी तो खुश हैं हीं साथ ही उनके भारतीय प्रशंसक भी भारत सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)